रिम्स में लालू प्रसाद से मिले राजद नेता, स्वास्थ्य को लेकर जतायी चिंता

RJD leader met Lalu Prasad in RIMS, expressed concern about health
RJD leader met Lalu Prasad in RIMS, expressed concern about health

रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में शिवहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली, पूर्व विधायक मंगीता देवी और राज्यसभा सभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक मंगीता देवी ने कहा कि बिहार में छल कपट कर महागठबंधन को सरकार में आने से रोका गया है। सत्ता का दुरुपयोग कर बिहार में एनडीए की सरकार बनाई गई है। जनमत हड़प लिया गया है। मंगीता ने लालू की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि वे राजद सुप्रीमो के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। मौके पर राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाकर देशवासियों की अगुआई करनी चाहिए। गुप्ता लालू से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। पीएम मोदी को सबसे पहले वैक्सीन लगाकर देश की जनता को संदेश देना चाहिए। कई देशों के प्रधान ने वैक्सीन लगाकर अपनी जनता को विश्वास में लिया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोरोना वैक्सीन के लिए एप्रोच किया जाता है, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। गुप्ता ने पार्टी सुप्रीमो की गिरती सेहत को लेकर चिंता जताई । उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है, उनके चेहरे पर भी सूजन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मीडिया के विभिन्न माध्यमों से उन्हें लालू के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने रांची आकर पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की। मौके पर शिवहर से लोकसभा उम्मीदवार रहे फैसल अली ने लालू से मुलाकात के बाद कहा कि लालू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है ।उनके चेहरे पर थोड़ा सूजन दिख रहा है। वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए फैसल अली ने कहा की नीतीश कुमार की सरकार वेंटिलेटर पर है, नीतीश कुमार को सत्ता का मोह छोड़कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। भाजपा को भस्मासुर की उपाधि देते हुए कहा कि भाजपा जिसके सिर पर हाथ रखती है वह भस्म हो जाता है। उल्लेखनीय है कि जेल मैनुअल के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मात्र तीन ही लोग मुलाकात कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in