representatives-and-industrialists-helped-in-the-battle-with-corona
representatives-and-industrialists-helped-in-the-battle-with-corona

कोरोना से जंग में जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने की मदद

पाकुड़, 19 मई (हि.स.)। कोरोना से लड़ाई में जिले के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन को राशि एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं को दी। इस मौके पर एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह आदि मौजूद थे।उन्होंने व्यवसायिक संगठनों के इस सहयोग के लिए धन्यवाद कहा।साथ ही बताया कि उद्योगपतियों द्वारा सीएसआर मद के तहत राशि उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे वेब के मद्देनजर जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है।इसके मद्देनजर आज पाकुड़ क्वायरी ऑनर्स एसोसिएशन तथा रेलवे साइडिंग माइनिंग ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा 10 -10 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करायी गई है। पत्थर उद्योगपति लुतफुल हक़ ने 50 डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया है। सांसद विजय हांसदा ने बायरोलाॅजी लैब की स्थापना को सांसद निधि से बीस लाख रुपए दिया गया। महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने भी विधायक निधि से बीस लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराया है। पाकुड़ के पूर्व विधायक अकिल अख्तर के द्वारा इसके मद्देनजर कई महत्वपूर्ण उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा अडाणी पावर लिमिटेड गोड्डा, झारखंड ने जिला के कोविड मैनेजमेंट सेंटर रिंची में 50 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सीएसआर मद में राशि उपलब्ध करायी गई है। पाकुड़ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड,अमड़ापाड़ा द्वारा 72 लाख रुपए मुहैया कराए गए हैं।उन्होंने बताया कि जल्द ही प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in