removal-of-dead-bodies-of-laborers-buried-in-asbestos-mine-continues-for-third-day
removal-of-dead-bodies-of-laborers-buried-in-asbestos-mine-continues-for-third-day

अभ्रख खदान में दबे मजदूरों के शव निकालने का काम तीसरे दिन जारी

गिरिडीह,04 मार्च ( हि. स. )। जिले के अभ्रख बाहुल तिसरी इलाके में संचालित अभ्रख (माईका) के अवैध खदान में दबे दो मजदूरों की लाश अभी तक निकाली नहीं जा सकी है। कई ग्रामीण माइंस के अंदर दाखिल हुए हैं और मजदूरों की लगातार खोज की जा रही है लेकिन शव नहीं मिले हैं। मालूम हो कि तिसरी प्रखंड के तहत मनसाडीह पंचायत के सक्सेकिया जंगल के पास रखवा माइका खदान में अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ। मंगलवार की दोपहर में खदान में चटान धसने से दो युवक सतीश कुमार और रंजीत राय लगभग कई फीट नीचे दब गए। घटना में बचे 8-10 मजदूरों ने इसकी जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को प्रशासन की टीम यहां पहुंची। शव की तलाश में ग्रामीण खदान के अंदर भी गए। देर शाम तक शव निकालने का प्रयास किया गया । परिजन लगातार स्थानीय प्रशासन से शवों को निकालने मांग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in