red-cross-society-organized-blood-donation-camp
red-cross-society-organized-blood-donation-camp

रेड क्रॉस सोसाइटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

दुमका, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा द्वारा ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। नए रक्त दाताओं को सोसायटी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोसाइटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ व रेड क्रीसेंट समाज ने 14 जून को वार्षिक तौर पर रक्तदान दिवस पहली बार मनाकर इसकी शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि कई लोग स्वस्थ होते हुए भी रक्तदान करने में झिझकते है। ऐसे लोगों को सोसाइटी रक्तदान के प्रति जागरूक कर उसे प्रोत्साहित करती है। कोविड-19 का वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति भी 14 दिन के बाद रक्तदान कर सकते हैं। वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि महामारी में रक्त की आवश्यकता बढ़ी है पर रक्तदाता घट गए हैं, हमें लोगों को रक्तदान के लिए और अधिक प्रोत्साहित करना होगा। संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया कि रक्त से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए लोग रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ देवाशीष रक्षित ने कहा कि कोविड-19 के दौरान मांग के अनुरूप रक्तदान नहीं होने से ब्लड की किल्लत बनी रहती है भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा महामारी के समय रक्तदान शिविर लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाना सराहनीय कदम है। रक्तदान शिविर में सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, रेखा देवी, तपन कुमार दास, रंजीत कुमार मिश्रा, प्रिंसी रक्षित, नीलकंठ राय, वाहिद अंसारी, रवि कुमार सिंह, मोनू कुमार, सादिक अंसारी सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in