Rata junga will fall on active land mafia, DGP instructed DC and SP
Rata junga will fall on active land mafia, DGP instructed DC and SP

रउता जंगल में सक्रिय भूमाफियाओं पर गिरेगी गाज, डीजीपी ने डीसी और एसपी को दिया निर्देश

रामगढ़, 29 दिसंबर (हि.स.) । जिले के रउता वन प्रक्षेत्र में सक्रिए भूमाफिया के ऊपर अब गाज गिरनी तय हो गई है। मंगलवार को डीजीपी एमवी राव ने इस पूरे मामले में को संज्ञान में लिया है। उन्होंने झारखंड पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रामगढ़ डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार को भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। रउता क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा लगातार जमीन पर अपना कब्जा जमाया जा रहा है। उन पर वन विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी भी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। भू माफिया इतने हावी हैं कि वहां अधिकारियों की एक नहीं चल रही। कहीं पर अवैध तरीके से बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं, तो कहीं पर दीवार खड़ी की जा रही है। इस जंगल क्षेत्र में प्लांट का कचरा भी फेंका जा रहा है। रउता का जंगली क्षेत्र रामगढ़ शहर से सटा हुआ है। इस क्षेत्र की जमीन पर लगे पेड़ को काटकर भू माफिया फर्जी दस्तावेज तक तैयार कर ले रहे हैं। उन दस्तावेजों के आधार पर वन विभाग के अधिकारी भी उन्हें पूरी संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। उस जमीन से करोड़ों रुपए का कारोबार भी लगातार हो रहा है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वन विभाग उन्हें भवन निर्माण की भी अनुमति तक दे दे रहा है। वन क्षेत्र में अशोक सिनेमा से करमा प्रोजेक्ट जाने वाले रोड पर एक मंदिर की आड़ में भू माफियाओं ने कई एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है। एसपी ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश डीजीपी एमवी राव ने जब आदेश जारी किया तो रामगढ़ पुलिस भी सक्रिय हो गई। एसपी प्रभात कुमार ट्वीट कर ही डीजीपी को बताया है कि वह इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही भू माफियाओं को चिन्हित करने के लिए रामगढ़ और कुजू थाना दोनों को निर्देश जारी कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in