ranveer-characters-accused-in-chaibasa-jail-break-case-surrendered-before-cid
ranveer-characters-accused-in-chaibasa-jail-break-case-surrendered-before-cid

चाईबासा जेल ब्रेक मामले के आरोपित रनवीर पात्रों ने सीआईडी के समक्ष किया सरेंडर

रांची, 25 मार्च (हि.स.)। चाईबासा जेलब्रेक मामले के आरोपित रणवीर पात्रों उर्फ रणवीर उर्फ गोइंदा गगराई ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के समक्ष ओडिशा में आत्मसमर्पण किया है। सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा ने गुरुवार को बताया कि नक्सली रणवीर को चाईबासा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रणवीर पात्रों मूल रूप से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला के सलाईपाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर 2014 शाम 55 कैदियों को पेशी के बाद कोर्ट से चाईबासा मंडल कारा लाया गया था। जेल के प्रवेश द्वार के अंदर कैंपस में कैदी वाहन खड़ा किया गया था। 22 कैदियों को पहले उतारा गया था। सभी दूसरे गेट में प्रवेश कर गये थे। उन्हें अंतिम व तीसरा गेट पार कर जेल के अंदर जाना था। कुछ कैदी तीसरे गेट में घुसे भी नहीं थे कि कैदी वाहन के अंदर बैठे शेष कैदियों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। उनके हथियार छीनने लगे। हाथापाई होने लगी। इसी बीच नीचे खड़े कैदी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर जेल से बाहर भागने लगे। कैदी वाहन के सुरक्षाकर्मी ने इस दौरान हवाई फायरिंग की। यह सुन कर छत से जेल की निगरानी कर रहे संतरी ने भी दो गोलियां दागीं, जो टीपा दास व रामविलास तांती को लगी। फिर गेट को बंद कर दिया गया। तब तक 15 कैदी फरार हो चुके थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in