एचईसी ने जेएन कॉलेज को भूमि लीज पर उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया

एचईसी ने जेएन कॉलेज को भूमि लीज पर उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया
एचईसी ने जेएन कॉलेज को भूमि लीज पर उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया

रांची, 08 जुलाई (हि.स.)। रांची विश्वविद्यालय ने कुलपति डॉ कामिनी कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एचईसी ने जेएन कॉलेज धुर्वा को दस एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित कर दिया है। यह जानकारी गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रीतम कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के निर्देश पर भूमि का डिमार्केशन कर दस एकड़ भूमि में पत्थर भी लगा दिया है । कुछ ही दिनों में इसकी फेंसिंग भी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुलपति कामिनी कुमार ने खुद उपस्थित रह कर इसका निरीक्षण किया और प्राचार्य को उचित दिशा निर्देश भी दिया। अब जेएन कॉलेज के विकास के मार्ग खुल गए है। इससे महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों और क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि अब वहीं नई बिल्डिंग के लिए राज्य सरकार और यूजीसी से राशि प्राप्त हो सकेगी। नए कोर्स प्रारंभ किए जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in