रांची एसएसपी ने हाईकोर्ट से मांगी माफी

ranchi-ssp-apologizes-to-high-court
ranchi-ssp-apologizes-to-high-court

26/03/2021 रांची, 26 मार्च (हि.स.)। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन में देरी होने पर रांची के एसएसपी ने आदलत से माफी मांगी है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में देरी होने पर अदालत ने एसएसपी से जवाब मांगा था। विलंब होने पर एसएसपी ने अदालत से माफी मांगते हुए आश्वस्त कराया कि आगे से काम में देरी नहीं होगी। याचिकाकर्ता खुशबू कटारुका को सुरक्षा गार्ड मिलने में देरी पर हाईकोर्ट ने कहा कि क्यों न आदेश की अवहेलना समझी जाए। अदालत ने सवाल किया कि आदेश के अनुपालन में देरी क्यों हुई। अगर इस बीच कोई घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। इसपर एसएसपी ने अदालत से माफी मांगते हुए कहा कि आदेश का अनुपालन कर दिया गया है। आदेश की कॉपी कार्यालय पहुंचने में ही देर हो गई थी। इस वजह से आदेश अनुपालन में देरी हो गई, क्षमा करें। जब हमारे कार्यालय में आदेश आया तो हमने उसका अनुपालन कर दिया। अदालत ने कहा कि ध्यान रहे भविष्य में आदेश के अनुपालन में देर न हो। एसएसपी ने कहा कि नहीं सर, आदेश के अनुपालन में कभी भी देरी नहीं होगी। इसपर ध्यान रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि बड़ा तालाब साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर अधिवक्ता खुशबू कटारुका की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता खुशबू कटारुका को लोगों से धमकी भरे फोन कॉल्स आने लगे थे। जिसकी सूचना याचिकाकर्ता ने अदालत को दी। अदालत ने तत्काल उन्हें रांची प्रशासन को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने में देरी हो गई। इस पर अदालत ने नाराज होकर सीनियर एसपी को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था। पूछा था कि क्यों नहीं आप पर अवमानना का केस चलाया जाए। उसी आदेश के आलोक में एसएसपी अदालत में हाजिर हुए और माफी मांगी। यह जानकारी अधिवक्ता राजीव कुमार ने दी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in