ranchi-even-after-the-strong-security-arrangements-at-kachhari-chowk-the-loss-of-349-lakhs
ranchi-even-after-the-strong-security-arrangements-at-kachhari-chowk-the-loss-of-349-lakhs

रांची: कचहरी चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी 3.49 लाख की छिनतई

रांची, 27 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बाद भी कचहरी चौक पर कटे-फटे नोट का व्यवसाय करने वाले बसंत सिंह से 3.49 लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी। बाइक पर आये दो बदमाशों ने रुपये से भरा बैग लेकर मोरहाबादी की ओर लेकर भाग गये। बसंत सिंह ने स्कूटी से उनका पीछा भी किया लेकिन बदमाशों को पकड़ नहीं सके। ट्रैफिक पुलिस ने घटना की जानकारी सिटी कंट्रोल को दी, उसके बाद सिटी एसपी सौरभ व कोतवाली डीएसपी एसएसपी आवास के पास पहुंचे और बंसत सिंह को लेकर पहले घटनास्थल, उसके बाद सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां सीसीटीवी फुटेज देख घटना की जानकारी ली। इस संबंध में बसंत सिंह ने काेतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। गौरतलब है कि घटना स्थल से 25 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक एसपी का ऑफिस और सिटी कंट्रोल रूम है जबकि घटनास्थल के समीप ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहती है। उसके बाद भी दोनों बदमाश छिनतई कर भाग गये। घटना शाम करीब 6:20 बजे की है। कांटाटोली के न्यू नेताजी नगर कॉलोनी निवासी बसंत सिंह ने बताया कि वह बुधवार की शाम 6:15 बजे दुकान बंद कर कचहरी चौक की दवा दुकान पर दवा खरीदने के लिए गये थे। दवा दुकान में भीड़ होने के कारण वह स्कूटी के पास खड़े थे, उसी समय बाइक से दो युवक आये और बैग छिन कर भाग गये। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को पकड़ने में लग गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in