
कोडरमा, 25 जुलाई (हि. स.)। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघीटांड चेकनाका के कुछ दूर आगे शनिवार शाम गैस टैंकर पलट जाने से टैंकर में सवार चालक और उपचालक घायल हो गए, वहीं डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा। हादसे के बाद घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। टैंकर के पलट जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त टैंकर हल्दिया से गैस लोड कर पटना जा रहा था, इसी क्रम में असन्तुलित होकर पलट गया जिससे उक्त हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारिका राम सदल बल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/ विनय-hindusthansamachar.in