rameshwar-wishes-ram-navami-to-the-people-of-the-state
rameshwar-wishes-ram-navami-to-the-people-of-the-state

रामेश्वर ने राज्यवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी

रांची, 21 अप्रैल (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उरांव ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम का जीवन और भी प्रासंगिक हो जाता है। यह त्यौहार मर्यादा का पालन, त्याग और साहस का प्रतीक है। आस्था, विश्वास और भक्ति में अदम्य शक्ति है और भगवान राम का जन्म ही धरती से पाप और संकटों को दूर करने के लिए हुआ था। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि रामनवमी का त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय और संकटों से मुक्ति प्रतीक है। कोरोना काल में सादगी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मना कर संकटों से मुक्ति की प्रार्थना की। प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने रामनवमी के त्यौहार पर राज्यवासियों को शुभकामना देते हुए भगवान राम से कोरोना संकट और महामारी से इस धरती को मुक्त कराने की प्रार्थना की। प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने लोगों से अपील की है कि सरकारी गाइडलाइन का पालन कर सभी लोग अपने घरों में पूजा करें और महावीरी पताका लगाकर घर-परिवार, समाज, राज्य और देशवासियों के लिए मंगलकामना करें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in