rameshwar-oraon-greets-the-people-of-eid
rameshwar-oraon-greets-the-people-of-eid

रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को ईद की बधाई दी

13/05/2021 रांची, 13 मई (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति और वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने ईद के मौके पर राज्यवासियों को बधाई दी है। उरांव ने गुरुवार को कहा कि ईद उल फितर रमजान के पवित्र माह के समाप्त होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और यह सामुदायिक भाईचारे तथा एकजुटता का प्रतीक है। यह त्योहार लोगों के जीवन में करूणा, परोपकार और उदारता की भावना व महत्व को सुदृढ़ करता है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद के त्योहार को मनाये। मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया कि ईद के नमाज में कोरोना मुक्ति एवं राज्य की खुशहाली के लिए दुआ करें। एक महीने की कठिन तपस्या के बाद ईद खुशियों की सौगात लेकर आता है। प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने ईद पर्व के मौके पर लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस तरह से पवित्र रमजान महीने के दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों रहकर नमाज अदा की। उसी तरह से ईद के दिन भी घरों में रहकर नमाज अदा करें तथा परिवार, समाज और राज्य की खुशहाली के साथ कोरोना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना करें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in