ramdas-athawale-visited-the-family-after-the-demise-of-the-republican-national-secretary
ramdas-athawale-visited-the-family-after-the-demise-of-the-republican-national-secretary

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के निधन के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे रामदास अठावले

-रामगढ़ कॉलेज में खेतू राम नायक कार्यालय का किया उद्घाटन रामगढ़, 16 फरवरी (हि.स.) । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय सचिव खेतू राम नायक के निधन के बाद उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए राज्यमंत्री रामदास अठावले मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने केआर नायक के परिजनों से उनके पैतृक गांव दुलमी प्रखंड अंतर्गत न्यू कोर्चे गांव में मुलाकात की। रामदास अठावले ने उनसे कहा कि खेतू राम नायक काफी मेहनती इंसान थे। उन्होंने पार्टी को अपना जीवन दिया है। आज उनके परिजनों को सांत्वना और आर्थिक सहायता की जरूरत है। यही वजह है कि वह खुद यहां पहुंचे हैं। उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई। परिजनों से मुलाकात करने के बाद रामगढ़ कॉलेज में खेतू राम नायक की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रामदास अठावले ने हिस्सा लिया। यहां उनकी तस्वीर पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेतू राम नायक जी के स्मृति स्मारक के लिए भी वे प्रयास करेंगे। अठावले ने प्रधानमंत्री के बेहतर कार्यों का किया गुणगान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्यमंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का गुणगान भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता के लिए अच्छा काम कर रही है। लोगों के विकास के लिए उन्होंने कई योजनाएं तैयार की हैं। लेकिन झारखंड सरकार का पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है। उनकी कोशिश रहेगी कि झारखंड में भी प्रधानमंत्री की योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार हो। अठावले ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि जाति व्यवस्था खत्म होना चाहिए। झारखंड में हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है। इसमें सभी जाति के लोगों को शामिल किया जा रहा है। जिससे हम पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। आगे भी बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन रहेगा। मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से हम गरीबों का आर्थिक उन्नति करना चाहते हैं। उनको न्याय देना चाहते हैं। हमारे मंत्रालय का इस वर्ष का बजट 1 लाख 26 हज़ार 500 करोड़ से ज्यादा है। यह दूसरे मंत्रालयों के बजट से बहुत ज्यादा है। इस बजट का इस्तेमाल यहां लोगों के उत्थान के लिए होगा। इसलिए मोदी जी ने हमारे ऊपर सामाजिक न्याय और अधिकार का जिम्मेवार दिया है। सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक उन्नति देने की मंशा ही मंत्रालय का उद्देश्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in