ramayana-competition-based-on-shriram-on-29
ramayana-competition-based-on-shriram-on-29

श्रीराम पर आधारित रामायण प्रतियोगिता 29 को

रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। श्रीहरि सत्संग समिति झारखण्ड प्रदेश की ओर से 29 जनवरी को उद्घोष क्रांति श्रीराम पर आधारित रामायण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता रातु रोड स्थित रानी सती मन्दिर के हनुमान बक्स पोद्दार भवन के सभागार में प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता के बारे जानकारी देते हुए श्रीहरि सत्संग समिति झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष सतीश तुलस्यान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्रीहरि के 65 वनवासी व्यास कथाकार भाईया एवं बहन भाग लेंगे । प्रतियोगिता तीन चक्र में आयोजित होगी । तृतीय और अंतिम चक्र प्रतियोगिता अपराह्न 3 बजे से प्रारम्भ होगी । इसमें सफल प्रतिभागी का सम्मान समारोह भी किया जायेगा। यह जानकारी हरिकथा केन्द्रीय योजना प्रमुख जीतु पाहन ने दी। उल्लेखनीय है कि एकल श्रीहरि व्यास कथाकारों द्वारा सम्पूर्ण झारखण्ड के गांव - गांव में श्रीहरि कथा आयोजित किया जाता है । दक्षिण झारखण्ड संभाग में कार्यरत 65 व्यास कथाकार प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें गुमला , लोहरदगा , लातेहार , पलामू , गढ़वा , सिमडेगा , सिंहभूम , झूटी , रामगढ़ , सरायकेला , जमशेदपूर के ग्रामीण क्षेत्रों में कथा कहने वाले व्यास कथाकार इस प्रतियोगिता में सहभागी बनेंगे । हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in