rakesh-malik-a-resident-of-delhi-was-killed-with-the-intention-of-grabbing-the-house-and-property
rakesh-malik-a-resident-of-delhi-was-killed-with-the-intention-of-grabbing-the-house-and-property

मकान व संपत्ति हड़पने की नीयत से की गई थी दिल्ली निवासी राकेश मलिक की हत्या

खूंटी, 05 अप्रैल(हि स)। रनिया थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा तुम्बाटोली गांव के पास लगभग ढाई माह पूर्व 25 जनवरी को बालू में दफनाये जिस अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था, उसकी शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान राकेश मल्लिक (49) के रूप में हुई है, जो दिल्ली वेस्ट के टैगोर गार्डन का निवासी था। राकेश मल्लिक को रनिया निवासी उसकी पत्नी ही साजिश के तहत दिल्ली से रनिया लेकर आई थी, जहां हाबिल कंडुलना तथा असीम टोपनो नामक दो आरोपितों के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने राकेश की हत्या कर दी और शव को छिपाने की नीयत से बालू में गाड़ दिया था। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी सहित उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या के इस मामले का खुलासा कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार दोपहर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी सहित दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व वह काम के सिलसिले में दिल्ली गई थी तो वहीं पर मृतक से उसकी मुलाकात हुई। बाद में दोनों ने शादी कर ली। उसने बताया कि मृतक अक्सर शराब व ड्रग्स का नशा कर उसे प्रताड़ित करने लगा। इसी बीच पिछले वर्ष दिसंबर माह में राकेश मल्लिक ने दिल्ली स्थित अपने एक मकान को पत्नी के नाम कर दिया था। मकान अपने नाम पर होने के बाद पत्नी ने मल्लिक के अन्य मकान व संपत्ति को हड़पने की नीयत से उसकी हत्या की साजिश रची। इसी साजिश के तहत जनवरी माह में उसकी पत्नी ने राकेश को दिल्ली से रनिया घूमने ले आई, जहां अपने उक्त दोनों सहयोगियों के साथ मिलकर उसने राकेश की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस के बयान पर ही रनिया थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी व पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा गहन तकनीकी अनुसंधान के क्रम में सामने आए तथ्यों के आधार पर पूर्व में हाबिल कंडुलना को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी, तो उसने मृतक की पत्नी तथा असीम टोपनो के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसी आधार पर रविवार को रनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर हत्या की साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी तथा असीम टोपनो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा लकड़ी का डंडा तथा एक स्कूटी भी बरामद कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in