rail-coaches-wheel-and-axles-and-other-railway-equipment-in-hec-mahesh-poddar
rail-coaches-wheel-and-axles-and-other-railway-equipment-in-hec-mahesh-poddar

एचईसी में बनें रेल कोच, व्हील एंड एक्सेल व रेलवे के अन्य उपस्कर : महेश पोद्दार

रांची, 24 फरवरी (हि. स.)। भाजपा के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची स्थित एचईसी परिसर में रेल कोच, व्हील एंड एक्सेल सहित रेलवे के उपस्करों का निर्माण शुरू करने की मांग की है। उन्होंने भारी अभियंत्रण निगम लिमिटेड की तकनीकी दक्षता, प्रशिक्षित कुशल कार्यबल, रेलवे साईडिंग आदि का हवाला देते हुए बुधवार को राउरकेला में आयोजित रांची व चक्रधरपुर रेल मंडल की बैठक में यह मांग रखी। पोद्दार वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से इस बैठक से जुड़े थे। पोद्दार ने रांची-हटिया से लम्बी दूरी की अधिकाधिक यात्री ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र नवनिर्मित लोहरदगा-टोरी रूट से शुरू करने का आग्रह भी किया।साथ ही उन्होंने सिल्ली-इलू लाइन का काम शुरू करने का आग्रह किया और कहा कि इससे जमशेदपुर-कोलकाता आवागमन में दो घंटे के समय की बचत होगी। उन्होंने कोडरमा-रांची रेल लाइन पर पटना के लिए सीधी तथा अन्य बड़े शहरों व ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर परिचालित लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए लिंक या शटल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग भी की। पोद्दार ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा झारखण्ड से ही आरम्भ की गयी महात्वाकांक्षी आरोग्य बीमा परियोजना आयुष्मान भारत को सफल बनाने की दृष्टि से दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची और चक्रधरपुर मंडल द्वारा अपने - अपने कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक - एक 100 बेड वाले उन्नत अस्पताल की स्थापना हो। इसकी सेवायें आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभुकों के लिए भी सुलभ करायी जायें। उन्होंने रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर निःशुल्क वाई - फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बोर्ड के समक्ष मांग रखने का सुझाव दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन को दिया। उन्होंने कहा कि इस आशय का आश्वासन रेल मंत्री दे चुके हैं। पोद्दार ने रांची और हटिया आनेवाली ऐसी अधिकांश ट्रेनों का विस्तार लोहरदगा तक करने का आग्रह किया, जिनके रेक के लौटने में पर्याप्त समय हो।उन्होंने कहा कि रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीनस्थ सभी बड़े स्टेशनों के बाहरी हिस्से में उपलब्ध खाली जमीन का इस्तेमाल छोटे - छोटे स्टाल्स बनाकर दुकानदारों को किराए पर देने के लिए किया जा सकता है।इससे रेलवे को राजस्व और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी। उन्होंने झारखण्ड के गुमला और चतरा जिले को रेल मैप में शामिल कराने और राज्य की रांची से जोड़ने के लिए नयी रेल लाइन के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह भी किया। पोद्दार ने इस बात पर असंतोष जताया कि रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल में जिस रफ़्तार से गुड्स ट्रैफ़िक बढ़ा है, उस रफ़्तार से पैसेंजर ट्रेन की सुविधा नहीं बढ़ी। बैठक के माध्यम से रेलवे बोर्ड के संज्ञान में ये तथ्य जाना चाहिये और रांची-चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनें व यात्री सुविधायें बढ़ाने की पहल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे ने हिमालय पर पुल बना दिये, लेकिन रांची के चुटिया में अबतक आरओबी नहीं बन पाया, इसका खेद है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in