raids-in-stone-quarry-explosives-seized
raids-in-stone-quarry-explosives-seized

पत्थर खदान में छापामारी, विस्फोटक जब्त

गिरिडीह, 27 फरवरी ( हि. स. ) । अवैध विस्फोटक से पत्थर खदान में उत्खन्न करने की गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने बड़े पैमाने पर विष्फोटक जब्त किया। बताया गया कि जब खदान संचालक ओमप्रकाश बरनवाल अपने पार्टनर के साथ खदान में विष्फोट करने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर खदान से बड़े पैमाने पर विष्फोटक जब्त किया। इस दौरान खदान संचालक ओमप्रकाश बरनवाल व उसके पार्टनर फरार होने में सफल रहे। पचंबा पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ थाना प्रभारी नीतिश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को यह कार्रवाई की गयी। जानकारी के अनुसार जिस खदान में छापेमारी हुई। वह पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के गादी में पड़ता है। गादी के इस खदान में इसे पहले भी इस खदान में अवैध विष्फोटक का इस्तेमाल कर पत्थरों का अवैध उत्खन्न किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान खदान संचालक ओमप्रकाश बरनवाल के फरार होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने खदान के समीप एक कमरे से लाल रंग के तार से जुड़े 400 सौ पीस डेटोनेटर के साथ 42 पीस जिलेटीन भी बरामद किया है। खदान संचालक के फरार होने के कारण फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है कि संचालक ओमप्रकाश बरनवाल ने इतने बड़े पैमाने पर विष्फोटक कहां से मंगा रखा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in