raid-in-child-improvement-home-many-items-including-mobile-cigarette-recovered
raid-in-child-improvement-home-many-items-including-mobile-cigarette-recovered

बाल सुधार गृह में छापा, मोबाइल, सिगरेट सहित कई सामान बरामद

रांची, 19 जून (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार को एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने मोबाइल, चार्जर, हेडफोन, सिगरेट और खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि बाल बंदियों के पास ये सारा सामान कैसे पहुंचा और कौन यह सामान पहुंचाने में सहयोग कर रहा है। पुलिस को शक है कि गृहपति से लेकर सुरक्षा करनेवाले जवानों के इर्द-गिर्द घूम रही है। एसडीओ और सिटी एसपी काफी संख्या में जवानों के साथ बाल सुधार गृह पहुंचे और टीम बना कर छापेमारी शुरू की। टीम के आने की भनक मिलने पर वार्ड में बंद बाल बंदियों ने खिड़की से सारा प्रतिबंधित सामान बाहर फेंकने का प्रयास किया। टीम ने परिसर से सारा सामान बरामद किया। जिला प्रशासन व पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बंदियों द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद ही टीम बना कर छापा मारा गया। एसडीओ ने कहा कि ये सामान अंदर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जायेगी। अगर इसमें सुरक्षा का दायित्व निभानेवालों की भूमिका सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि बीते आठ जून को डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रांची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से सिगरेट और गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया था। मालूम हो कि बाल सुधार गृह में रह रहे नाबालिग का नशे का सेवन करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम की तरफ से छापेमारी की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in