रघुवर ने पाकुड़ की बिजली समस्या, अवैध खनन एवं बांग्लादेशी घुसपैठिये पर जताई चिंता, कहा सतर्क रहने की है जरूरत
रघुवर ने पाकुड़ की बिजली समस्या, अवैध खनन एवं बांग्लादेशी घुसपैठिये पर जताई चिंता, कहा सतर्क रहने की है जरूरत

रघुवर ने पाकुड़ की बिजली समस्या, अवैध खनन एवं बांग्लादेशी घुसपैठिये पर जताई चिंता, कहा सतर्क रहने की है जरूरत

रांची , 12 जून (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्षगाँठ पर भारतीय जनता पार्टी अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता के बीच केंद्र सरकार के कार्यों की रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है। हालांकि, कोरोना संकट के बीच पार्टी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम ना करके, वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से रूबरू हो रही है। इसी कड़ी में, शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया। दास ने कोरोना संकट काल के दौरान पूरे प्रदेश समेत पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा की भावना से ओत-प्रोत होकर किए गए सेवा कार्यो की सराहना की। उन्होंने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सेवा की भावना ने बता दिया कि भाजपा सत्ता की नही बल्कि सेवा की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच व स्पष्ट नीति के कारण विकसित देशों के मुकाबले भारत में स्थिति नियंत्रण में है। दास ने देश को आत्मनिर्भर व स्वावलंबन बनाने की दिशा में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के एलान को सुपरपॉवर बनने की दिशा में मील का पत्थर बताया। कहा कि हम सबको ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में 'लोकल के लिए वोकल' के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। लोकल उत्पाद एवं लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है, हमें लोकल से ग्लोबल बनना है। वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष को ऐतिहासिक उपलब्धियों से युक्त बताया। कहा कि मोदी सरकार 2.0 के एक साल भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा। वर्षों से धारा 370 निरस्त करने को संकल्पित भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान के नारे को साकार कर अखंड भारत के सपने को पूर्ण किया। उन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य निर्माण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि सैकड़ों सालों से काँग्रेस सरकार की वोट बैंक पॉलिटिक्स के कारण श्री राम लला को खुले आसमान के नीचे टेंट में रहना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और शालीनता के कारण अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। वहीं, मोदी सरकार की महत्वपूर्ण उप्लब्धियों में से एक नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार की स्पष्ट नीति व निर्णायक नेतृत्व के कारण ही असंभव लगने वाला विधेयक सदन में पारित हुआ। जिसमें धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई। पूर्व सीएम दास ने पाकुड़ जिले में बिजली की समस्या, अवैध खनन एवं बांग्लादेशी घुसपैठिये पर चिंता जताते हुए सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में स्वच्छ पेयजल की योजना उनके सरकार के दौरान शुरू हुई थी जो अभी प्रगति पर है। मोदी सरकार हर घर में नल से जल योजना के तहत कार्य कर रही है। जिसे 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। दास ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आंदोलन के माध्यम से भी जनहित के कार्यो को निरन्तर पूर्ण करते रहेंगे। इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, वर्चुअल संवाद के प्रभाकर कुमार प्रसाद, ज्ञान प्रकाश समेत अन्य उपस्थित रहे। हिंदुस्थान समाचार/ विनय/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in