quotexam-timequot-for-students-on-lockdown-e-school39s-youtube-channel
quotexam-timequot-for-students-on-lockdown-e-school39s-youtube-channel

लॉकडाउन ई पाठशाला के यूट्यूब चैनल पर परीक्षार्थियों के लिए जुड़ा "एग्जाम टाइम"

रामगढ़, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं। लेकिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑफलाइन क्लास की अनुमति मिली है। इसके बावजूद गुरुवार से विद्यालयों में आने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी आई है। अभिभावकों के द्वारा बच्चों को अनुमति नहीं मिलने के कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन ई पाठशाला यूट्यूब चैनल पर एग्जाम टाइम की शुरुआत की है। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि चार मई से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है। बच्चे तैयारी में लगे हुए हैं। स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद होने की वजह से उनकी तैयारी भी प्रभावित हो सकती है। लेकिन शिक्षा विभाग ने बच्चों की तैयारी पूरी कराने के लिए एग्जाम टाइम की शुरुआत की है। लॉकडाउन ई पाठशाला चैनल पर बच्चे एग्जाम टाइम को क्लिक कर अपनी तैयारी कर सकते हैं। वर्तमान में इस यूट्यूब चैनल के लगभग 20 हजार सब्सक्राइबर है। अलग-अलग विषयों से संबंधित 1200 से ज्यादा वीडियो चैनल पर अपलोड किए जा चुके हैं। एग्जाम टाइम प्लेलिस्ट से बच्चों को मिलेगी सहायता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए चैनल पर "एग्जाम टाइम" नाम से प्लेलिस्ट का निर्माण किया गया है। प्लेलिस्ट पर शिक्षकों द्वारा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने की प्रक्रिया, अलग-अलग विषयों से महत्वपूर्ण सवाल, समय का सदुपयोग आदि से संबंधित वीडियो बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में परीक्षा संबंधित विभिन्न वीडिओज़ प्लेलिस्ट पर अपलोड किए जा चुके हैं। कोई भी विद्यार्थी लॉकडाउन ई पाठशाला के युटुब चैनल पर जाकर एग्जाम टाइम प्लेलिस्ट से शिक्षण सामग्रियों का फायदा ले सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in