public-interest-litigation-in-high-court-for-proper-funeral-of-corona-dead
public-interest-litigation-in-high-court-for-proper-funeral-of-corona-dead

कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार सही तरीके से करने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका

रांची, 28 मई (हि.स.)। कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार धर्म और रीति रिवाज के अनुसार सही तरीके से कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जमशेदपुर के तितवंतो देवी महिला कल्याण संस्थान के सचिव ने यह याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि जमशेदपुर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के परिजनों को उसके धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार समुचित ढंग से अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा है। जमशेदपुर प्रशासन जैसे-तैसे शवों का अंतिम संस्कार करा रहा है, जो गलत है। याचिका में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन दिया है, उसके अनुसार परिजनों को उनके अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को जानकारी दी है कि जमशेदपुर में टीएमएच हॉस्पिटल है, उसमें जितने संक्रमितों की मौत होती है, उनके शव परिजन को ना देकर जमशेदपुर प्रशासन को दे दिया जाता है। जमशेदपुर प्रशासन उनके परिजन को सूचना तो देते हैं कि अमुक तारीख को अमुक स्थान पर आपके परिजन जिनकी मृत्यु हुई है, उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा, लेकिन यह उनके परिजन का ही अंतिम संस्कार हो रहा है, यह उन्हें पता नहीं चलता है। जो परिजन अंतिम संस्कार करवाने के लिए तैयार रहते हैं या शव लेना चाहते हैं, उन्हें न तो शव दिया जाता है, न अंत्येष्टि में उचित समय पर भाग लेने दिया जाता है। इसलिए संस्थान की ओर से मांग की गई है कि उन्हें अंत्येष्टि संस्कार में भाग लेने दिया जाए और उचित तरीके से अंत्येष्टि हो। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in