process-of-filling-vacancies-and-promotion-of-teachers-in-university-will-be-completed-governor
process-of-filling-vacancies-and-promotion-of-teachers-in-university-will-be-completed-governor

यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने व प्रोन्नति की प्रक्रिया होगी पूरी: राज्यपाल

-राज्यपाल ने क्रिएटिविटी सेंटर का किया उदघाटन रांची, 27 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के क्रिएटिविटी सेंटर का उदघाटन किया। मौके पर राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और कर्मचारियों की संख्या में कमी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही रिक्त पदों को भर लिया जाएगा और प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। राज्यपाल द्रौपदी ने मॉस कम्युनिकेशन विभाग के लिए क्रिएटिविटी सेंटर के उदघाटन के बाद कहा कि कल से इसका उपयोग शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यार्थी बेहतर और गुणवत्ता शिक्षा चाहते है, अब उन्हें यहीं अच्छी सुविधा मिलेगी। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के विद्यार्थी संस्कृति प्रेमी है। उन्होंने क्रिएटिविटी सेंटर निर्माण की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा काम किया गया है और यह राज्य के लिए बड़ी सौगात है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में राज्यपाल ने बताया कि कई रिक्त पदों पर भर्ती हुई है, जबकि 565 रिक्त पदों पर नियुक्ति होने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षां से पद रिक्त है, जबकि प्रोन्नति देने का काम भी पूरा किया जा रहा है, 50 प्रतिशत मामले में प्रोन्नति दी जा चुकी है, 50 प्रतिशत अन्य मामलों में भी जल्द ही प्रोन्नति दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी जेपीएससी के नये अध्यक्ष ने काम संभाला है, वे काभी टैलेंटेड है, जल्द ही रिक्त पदों को भरने और प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए घंटी आधारित शिक्षक की व्यवस्था की गयी है, ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा रेगुलर नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचा/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in