principal-secretary-instructed-the-doctors-staying-in-the-dilapidated-hostel-of-snmmch-to-vacate-the-building
principal-secretary-instructed-the-doctors-staying-in-the-dilapidated-hostel-of-snmmch-to-vacate-the-building

प्रधान सचिव ने एसएनएमएमसीएच के जर्जर हॉस्टल में रहे डॉक्टरों को भवन खाली करने का दिया निर्देश

धनबाद 25 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव केके सोन एसएनएमएमसीएच के जर्जर हॉस्टल को देखकर अस्पताल प्रबंधन और भवन प्रमंडल विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। केके सोन गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे थे। उन्होंने 24 घंटे में हॉस्टल में रह रहे डॉक्टरों को भवन खाली करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा जब भवन को कंडम घोषित किया गया है, तो इसमें रहने की अनुमति प्रबंधन कैसे दे सकता है। प्रबंधन ने कहा कि सर अनुमति नहीं दी गई है, लोग जबरन रहे हैं। केके सोन कहा कि सरकारी अस्पताल में गरीब और दूरदराज के लोग आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि डॉक्टर संवेदना के साथ ऐसे मरीजों का इलाज करें। जो भी व्यक्ति आए उसका बेहतर इलाज करने की कोशिश करें। साथ ही उस से बेहतर व्यवहार बनाए। मरीज को किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखें। डॉक्टरों को भी मूलभूत सुविधाएं मिले इसका सरकार पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन हम सबकी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से होनी चाहिए। सरकारी अस्पतालों की बेहतरी के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। धनबाद में भी जो समस्याएं हैं उसे दूर करने के लिए ही हम सभी आए हैं, ताकि यहां के मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल पाए। इसके लिए जिला प्रशासन भी लगातार कोशिश कर रहा है। सचिव एमएमसीएच के ओपीडी पहुंचे। यहां से सीधे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर खड़े हो गए। यह पर्ची काट रहे कर्मचारियों से 3 दिनों में आए मरीजों की संख्या, आयुष्मान मरीजों की संख्या प्रधानमंत्री बीमारी उपचार योजना के मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी। इस पर कर्मचारी कुछ नहीं बता पाए। पीछे से भागे भागे सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी भी पहुंचे। सचिव ने कहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर में नई व्यवस्था बनाई जाए, जिसके तहत यहां गोल्डन कार्ड धारियों की संख्या भी दर्ज हो, ताकि यह पता चल पाए कि सरकारी अस्पताल से कितने मरीज लौटकर निजी अस्पताल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे गोल्डन कार्ड का लाभ भी सरकारी अस्पताल में मिलता है। इससे एक ओर मरीजों को राहत मिलेगी, तो दूसरी ओर अस्पतालों को बीमा की राशि मिल पाएगी, जिससे अस्पताल छोटे-मोटे खर्च को इससे कर पाएगा। उन्होंने इस व्यवस्था को बना कर तुरंत सूचित करने को कहा है। उन्होंने अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्देश दिया। सचिव के के सोन ने कहा कि सदर अस्पताल को विकसित करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। यहां सभी प्रकार के सुपर स्पेशलिस्ट सुविधाएं मिल पाएंगे। सदर अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं शुरू होने के बाद मेडिकल कॉलेज पर बोझ भी कम हो जाएगा। दूसरी ओर धनबाद के नागरिकों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा भी मिल पाएगी। इसके लिए जल्द ही बहाली भी होने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in