Prime Minister has done the work of giving respect to mother and sisters: Babulal Marandi
Prime Minister has done the work of giving respect to mother and sisters: Babulal Marandi

प्रधानमंत्री ने मां बहनों को सम्मान देने का कार्य किया है : बाबूलाल मरांडी

धनबाद , 18 जनवरी (हि.स.) । निरसा के बिरसिंहपुर स्थित डांगापारा मैदान में सोमवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां बहनों का सम्मान देने का कार्य किया है। गरीब मां बहनों बैंकों से नहीं जुड़े थे मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो बैंकों से गरीब परिवारों पर खाता खुलवाने का काम किया है ।वह भी कोरोना काल में भी जीरो बैलेंस पर सभी महिलाओं को पंद्रह सौ जनधन खाता में देने का काम किया है। 68 करोड़ जनता को करो ना कॉल में मुफ्त में चावल दिया और ऐसे असंख्य योजनाएं भारतीय जनता पार्टी ने देने का काम किया है । विकास की जो जरूरत है सड़क पुल ,पुलिया राज्य बनने के बाद पहला मुख्यमंत्री बना तो निर्माण कराने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब से आई तब से हर जगह-जगह पर पोल से तार और हर घर में बिजली दिखाई दे रही है। वर्तमान हेमंत सरकार में चोरी डकैती, लूट, खसोट, भ्रष्टाचारी, हत्या की घटनाओं में बेताहश वृद्धि हुई है। मौके पर सांसद पीएन सिंह , निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ,सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, विधायक अमर बारी, चिरकुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन डब्लू , ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंहा, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष प्रकाश, मनोज बाजपेई मुख्य रूप से उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in