preparing-to-earn-more-profits-from-multicrop
preparing-to-earn-more-profits-from-multicrop

मल्टीक्रॉप से अधिक मुनाफा कमाने की तैयारी

हजारीबाग, 02 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षक से किसान बने दारू प्रखंड के एक शख्स मल्टीक्रॉप के जरिए अच्छी कमाई और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ा रहे हैं। साथ ही अन्य किसानों को भी मल्टीक्रॉप खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। दारू प्रखंड के अजय कुमार ने कहा कि लॉकडाउन से पहले वे निजी विद्यालय में शिक्षक थे, अब खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे नींबू, केला, पपीता, फूल, टमाटर और लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं। इस खेत में भिंडी की भी खेती कर रहे हैं ताकि एक ही खेत से कई फसल ली जा सके। अजय ने कहा कि इस प्रयोग से उन्हें लाभ मिल रहा है। साथ ही अन्य किसानों से मल्टीक्रॉप खेती करने की बात कही ताकि उन्हें भी अच्छा मुनाफा मिल सके। अजय कुमार की पत्नी सोनी कुमारी कहती हैं कि लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने के कारण उनके पास पर्याप्त समय था। ऐसे में उन्होंने खेती करना प्रारंभ किया और आज अच्छी खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें केसीसी मिल जाए तो उन्हें और सुविधा होगी। साथ ही कहा कि मल्टीक्रॉप का प्रयोग आने वाले समय में अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायक होगा। हिन्दुस्थान समाचार /शाद्वल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in