police-show-bullying-by-lathi-slapping-the-protesters-deepak-sisodia
police-show-bullying-by-lathi-slapping-the-protesters-deepak-sisodia

अनशनकारियों पर लाठी चटका कर पुलिस ने दिखाई दबंगई : दीपक सिसोदिया

रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.) । झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड प्लांट के बाहर मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए अनशन पर बैठे लोगों पर हुई लाठीचार्ज का हिंदू समाज पार्टी ने विरोध किया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने कहा कि अनशनकारियों पर लाठी चटका कर पुलिस ने अपनी दबंगई दिखाई है। अभय साहनी द्वारा न्यूनतम मजदूरी व प्रदूषण के खिलाफ भूख हड़ताल किया जा रहा था। जिससे किसी भी तरह कोई परेशानी नहीं थी। फिर भी रामगढ़ पुलिस 18 जनवरी की रात में अभय साहनी व उनके साथियों को उठाकर थाने ले आई। अब ऐसा लगता है कि लोकतंत्र सिर्फ सरकार, प्रशासन व पुलिस के पास है, जनता के पास नही। घटना के बाद रामगढ़ के एसडीपीओ अनुज उरांव कहते है कि पुलिस ने कुछ नही किया। स्वतः आंदोलन समाप्त किया गया है। लेकिन घटनास्थल पर रात में बनाया गया वीडियो और अभय साहनी के बयान से स्पष्ट है कि पुलिस ने धरना बलपूर्वक समाप्त करवाया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in