police-raided-several-places-on-the-information-of-hawala-business
police-raided-several-places-on-the-information-of-hawala-business

हवाला कारोबार की सूचना पर कई ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी

रांची, 16 फरवरी (हि.स.)। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार के श्री सिद्धि फैशन में हवाला कारोबार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। रांची पुलिस की टीम ने हवाला कारोबार की सूचना पर मंगलवार को अपर बाजार सहित कई बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की। श्री सिद्धि फैशन से कई कागजात जब्त किए गए हैं। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अपर बाजार से कुछ कारोबारी हवाला कारोबार में लिप्त हैं। सूचना के बाद से जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया और सभी थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपर बाजार सहित अन्य इलाके में छापेमारी की गयी। इसके अलावा गोपाल कंपलेक्स स्थित द ट्रैवल बंधु और जेएम डीलर प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संचालक वहां नहीं मिले। छापेमारी के दौरान वहां से दो नोट गिनने का मशीन, लैपटॉप और कई कागजात भी ज़ब्त किया गया। पुलिस को कुछ ट्रांजैक्शन का भी कागजात मिला है। पुलिस उसका सत्यापन कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि हवाला कारोबार की सूचना पर बीते 20 जनवरी को रांची पुलिस की टीम ने अपर बाजार के दो बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि इस छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। पुलिस ने इस छापेमारी को सत्यापन बताया था। साथ ही कहा है कि करोड़ों रुपये की लेनदेन की सूचना पर पुलिस की एक टीम सत्यापन के लिए पहुंची थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in