police-mens-asst-the-dgp-ordered-an-inquiry-into-the-allegations-leveled-against-the-chairman-of
police-mens-asst-the-dgp-ordered-an-inquiry-into-the-allegations-leveled-against-the-chairman-of

पुलिस मेंस एसो. के अध्यक्ष पर लगाये गए आरोप मामले में डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

रांची, 23 जून (हि.स.)। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पांडेय पर एक महिला ने हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को बताया कि मामले की जांच का आदेश संबंधित एसपी को पत्र के माध्यम से दिया गया है। जांच के बाद दोषी पर कानून के अनुरुप कार्रवाई की जाएगी। मामले में बोकारो एसपी चंदन झा से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पांडेय पर एक महिला ने हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला ने का कहना था कि विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न केस को उठाने के लिए उसे यह धमकी दी गई थी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बोकारो एसपी से की है। इसके अलावा डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों से भी शिकायत की गई है । महिला ने इस बात की जानकारी अखबार को भी शिकायत पत्र भेज कर दी है। पत्र में पीड़ित महिला ने कहा है कि उसने देवघर महिला थाने में वर्ष 2019 में विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वर्तमान में देवघर न्यायालय में मामला लंबित है। इस केस में राकेश पांडेय ने महिला को धमकी दी है कि वह केस में समझौता कर लें या केस वापस ले लें । ऐसा नहीं करने पर उसने महिला की हत्या करने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार राकेश पांडेय ने उसे अंतिम बार 21 जून 2021 को व्हाट्सएप कॉल किया था। जिसमें उसे मुंह खोलने पर हत्या की धमकी दी गई थी । शिकायत में महिला ने उल्लेख किया है कि विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद उसे एक बॉडीगार्ड देवघर पुलिस ने उपलब्ध कराया था। बाद में प्रदीप यादव के प्रभाव से बॉडीगार्ड हटा लिया गया। महिला के अनुसार बोकारो में राकेश पांडेय उसका हमेशा पीछा करते रहते हैं। इसलिए अगर उसके साथ कोई घटना होती है तो राकेश पांडेय ही जिम्मेवार होंगे। महिला ने अपनी सुरक्षा के लिए बोकारो एसपी से सुरक्षा गार्ड देने की मांग की है। साथ में राकेश पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि मामले में शिकायत के संबंध में पूछे जाने पर देवघर एसपी चंदन झा ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और ना ही मामला उनके संज्ञान में आया है। पक्ष लेने के लिए फोन करने पर राकेश पांडेय ने बताया कि वह शिकायतकर्ता महिला के केस में खुद ही गवाह है । लेकिन अब कुछ लोग मुझसे बदला लेने के लिए शिकायतकर्ता महिला को अपने प्रभाव में लेकर मुझे फंसाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी महिला को केस उठाने या समझौता करने की धमकी नहीं दी है। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in