police-lover39s-family-is-being-interrogated-in-the-case-of-burning-a-married-woman-alive
police-lover39s-family-is-being-interrogated-in-the-case-of-burning-a-married-woman-alive

विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस प्रेमी के परिजनों से कर रही पूछताछ

दुमका, 15 अप्रैल (हि.स.)। विवाहिता को आग लगाने हत्या के प्रयास में जामा थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शादीशुदा प्रेमिका की हत्या का प्रयास में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस प्रेमी के परिजनों और दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के मचाडीह गांव निवासी मनीषा हेम्ब्रम (22) को मंगलवार की रात में उसके प्रेमी रोहित दर्वे ने अपने घर बुलाकर दरवाजा बंद कर पर धोखे से जिंदा जला देने का प्रयास किया था। घटना के बाद विवाहिता के पति गुडडू मरांडी एवं माता ने एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया, जहां मनीषा की हालात नाजुक बनी हुई है और जीवन मौत से जूझ रही है। सात साल पहले मनीषा की शादी मसलिया प्रखंड के हथियापाथर गांव में गुड्डू मरांडी के साथ हुई थी। मनीषा एकलौती बेटी होने के कारण उसका पति घरजमाई बन जामा में ससुराल में खेती बाड़ी करते हुए प्रतियोगिता का तैयारी कर रहा था। जामा थाना पुलिस धनबाद जाकर पीड़िता से फर्द बयान लेकर कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in