photo-of-mp-representative-waving-arms-viral-police-engaged-in-investigation
photo-of-mp-representative-waving-arms-viral-police-engaged-in-investigation

सांसद प्रतिनिधि का हथियार लहराते फोटो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

धनबाद, 10 अप्रैल (हि. स.) भाजपा कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि अजय दास का हथियार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर सांसद प्रतिनिधि के द्वारा ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी उस पोस्ट को डिलीट करने का प्रयास किया, तब तक तस्वीर वायरल हो चुकी थी। वहीं पुलिस के भी हाथ यह तस्वीर लगी है। इसके बाद पुलिस इस तस्वीर की पूरी सच्चाई जानने में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि सांसद प्रतिनिधि अब खुद को बचाने के लिए भागे-भागे फिर रहे हैं। तस्वीर में बंदूक ताने दिख रहे शख्स का नाम अजय दास है। यह धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अजय दास गिरिडीह सांसद का प्रतिनिधि भी है। साथ ही यह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का भी काफी करीबी और जबरदस्त समर्थक बताया जाता है। यही वजह है कि सांसद प्रतिनिधि अजय दास की पैरवी भाजपा के कई बड़े नेता कर रहे हैं। मामले पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह तस्वीर उन्हें भी मिली है। तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए उन्होंने उसे तलब किया है और जांच की जाएगी कि हथियार लाईसेंसी है या गैर लाइसेंसी। यदि हथियार गैर लाइसेंसी होगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दसके लिए महुदा पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in