phed-department-did-not-complete-the-work-of-drinking-water-supply-phase-2-anmol-singh-opened-the-front
phed-department-did-not-complete-the-work-of-drinking-water-supply-phase-2-anmol-singh-opened-the-front

पीएचइडी विभाग ने पेयजल आपूर्ति फेज-2 का कार्य नहीं किया पूरा, अनमोल सिंह ने खोला मोर्चा

रामगढ़, 01 जून (हि.स.)। रामगढ़ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने पीएचइडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर पेयजल आपूर्ति फेज दो योजना को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने की बात कही है। अगर सात दिनों में इस योजना के तहत शहर में पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं होती है तो उनके द्वारा आंदोलन शुरू किया जाएगा। अनमोल सिंह ने पीएचडी विभाग को जो पत्र लिखा है उसने कहा है कि फेज 2 योजना को पूरा करने के लिए छावनी परिषद कार्यालय से पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके बावजूद पेयजल आपूर्ति योजना अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इस योजना को कई महीने पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। इसको लेकर लगातार कई बार छावनी परिषद की ओर से पीएचडी विभाग को पत्र लिखा गया है। लेकिन लगातार याद दिलाने के बाद भी पीएचडी विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है। उनकी उदासीनता ही छावनी परिषद के जनप्रतिनिधियों के आक्रोश का कारण है। कैंटोनमेंट सीईओ को भी जांच के लिए लिखा गया पत्र अनमोल सिंह ने कैंटोनमेंट सीईओ एमएस हरीविजय को भी एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि पेयजल फेज 2 जलापूर्ति योजना अभी तक अपूर्ण है। इस योजना के पूरा होने में काफी विलंब हो चुका है। इस मुद्दे पर कई बार मौखिक तौर पर पीएचइडी विभाग को शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ठेकेदार बना रहे हैं। उसका संचालन छावनी परिषद के तहत ही किया जाना है। ठेकेदारों के द्वारा इसके निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया गया है या नहीं इसकी जांच होनी अति आवश्यक है। इस जांच कार्य के लिए एक कमेटी तत्काल गठित होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in