petral-pump-worker-killed-in-suspicious-circumstances-fear-of-murder
petral-pump-worker-killed-in-suspicious-circumstances-fear-of-murder

संदिग्ध हालात में पेट्राल पंप कर्मी की मौत, हत्या की आशंका

दुमका, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज रिंगरोड में श्रीअमड़ा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए। परिजन आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी विजय कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक वजीर अंसारी उर्फ नूनू (45) नगर थाना क्षेत्र के दुधानी, घाट रसिकपुर का निवासी था। वह कृष्णा फियूल नामक पेट्रोल पंप पर काम करता था। वह शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में मिला। उसे फूलों- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक के परिजनों ने पेट्रोल पंप के मालिक और वहां के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in