performance-of-labor-development-organization-in-support-of-demands
performance-of-labor-development-organization-in-support-of-demands

मांगों के समर्थन में श्रमिक विकास संगठन का प्रदर्शन

रामगढ़, 03 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) की इकाई श्रमिक विकास संगठन ने शनिवार को रामगढ़ नगर परिषद और छावनी परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही शहर के फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रामजतन अकेला ने किया। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव मनोज बेदिया ने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद बस पड़ाव, पार्किंग स्थल, सब्जी मंडी और अन्य स्थानों पर दुकानदारों से टैक्स की वसूली करती है लेकिन उन लोगों को कोई सुविधा विभागीय स्तर पर नहीं मिलता है। आप की श्रमिक इकाई श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि नगर परिषद शुल्क की वसूली कर रहा है तो उसे मूलभूत सुविधाओं को भी उपलब्ध कराना होगा। कोरोना काल में सब्जी मंडी से हटकर फुटपाथ दुकानदार फुटबॉल ग्राउंड में सब्जी बेचने को मजबूर हैं लेकिन वहां पर कोई भी सुविधा नहीं है। आप के प्रदेश संयुक्त सचिव शहजाद आलम ने कहा कि सब्जी मंडी में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। नगर परिषद की ओर से जल्द ही दुकानदारों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। रांची रोड पर भी सड़क के दोनों ओर सब्जी विक्रेता बैठते हैं। वहां अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस दौरान रुकमणी देवी, सरिता देवी, नीतू देवी, राजकुमारी देवी, फूलमती देवी, शोभा देवी, शीला देवी, रामफल बेदिया, दशरथ सिंह, विनोद कुमार राय, राजू करमाली, राजकुमार यादव, शुभम यादव और आजाद अंसारी सहित कई श्रमिक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in