people-should-get-antibodies-checked-donate-plasma-and-save-the-lives-of-others-dc
people-should-get-antibodies-checked-donate-plasma-and-save-the-lives-of-others-dc

एंटीबॉडी चेक कराएं लोग, प्लाज्मा डोनेट कर बचाएं दूसरों की जिंदगी : डीसी

07/05/2021 रामगढ़, 07 मई (हि.स.)। रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए जिला वासियों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि अभी कई मरीजों को प्लाज्मा की बेहद सख्त जरूरत है। प्लाज्मा मरीजों को ठीक होने में काफी सहायक साबित हो रहा है। डीसी ने कहा कि 8 मई को सदर अस्पताल परिसर में स्थित बैंक में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्लाजमा डोनेशन के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन कैंप लगाया जा रहा है। जो भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति 14 दिन पहले (23 अप्रैल) को कोविड-19 को हराकर नेगेटिव हुए हैं, वे अपना एंटीबॉडी जरूर चेक कराएं। जिन लोगों की एंटीबॉडी काफी बेहतर होगी उनके प्लाज्मा से दूसरे मरीजों को ठीक किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in