payment-of-rs-1107899-made-to-27-victims-in-birsa-munda-central-jail
payment-of-rs-1107899-made-to-27-victims-in-birsa-munda-central-jail

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में 27 पीड़ितों के बीच 1107899 रुपये का किया गया भुगतान

रांची, 05 फरवरी (हि.स.)। कारा निरीक्षणालय, गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 27 पीड़ितों के बीच 1107899 रुपये का भुगतान किया गया। राशि भुगतान का यह कार्यक्रम विधिक सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर के रूप में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में किया गया। उल्लेखनीय है कि जिस राशि का भुगतान किया गया, वह होटवार जेल में बंद 24 सजायाफ्ता बंदियों ने जेल में किए गए कामों के एवज में अर्जित की थी। जिन पीड़ितों में यह राशि बांटी गयी वे, कभी उन बंदियों के जुल्म का शिकार हुए थे। झारखंड पीड़ित कल्याण कोष अधिनियम-2014 के प्रावधान के अनुसार कारागार में बंदियों ने श्रम कर जो राशि अर्जित की थी, उसका 1/3 भाग चेक, आरटीजीएस के माध्यम से पीड़ितों को दिया गया। पूर्व में इन पीड़ितों को राशि की पहली किश्त का भुगतान किया जा चुका था। कार्यक्रम में कारा निरीक्षक बीरेंद्र भूषण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा काराधीक्षक हादिम अख्तर, कारापाल मो नसीम, प्रोबेशन पदाधिकारी जीतेन्द्र नारायण प्रधान और संदीप सौरभ समद सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in