patanjali-yoga-committee-meeting
patanjali-yoga-committee-meeting

पतंजलि योग समिति की बैठक

लोहरदगा, 07 मार्च (हि.स.)। पतजंलि योग समिति, भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रभारी एवं मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण लोहरदगा में हुई। बैठक में सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। बैठक में प्रवीण भारती ने कहा कि निःशुल्क योग शिविर लगाकर जन जन तक योग, आयुर्वेद, स्वदेशी और स्वस्थ जीवनशैली का प्रचार प्रसार करना है। आज असाध्य रोगों के कारण लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। योग आयुर्वेद का सिद्धांत है, बीमार नहीं पड़ने देना। इसका अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक शिवशंकर सिंह ने युवाओं को योग अपनाने की सलाह दी। साथ ही हरेक गांव में ग्राम समिति निर्माण की बात कही। उन्होंने प्रखण्ड प्रभारियों को अधिक सक्रिय होकर काम करने को कहा। पतजंलि योग समिति प्रभारी अभय भारती ने प्रत्येक प्रखण्ड में बैठक कर योग शिविर लगाने और संगठन को सशक्त करने बात कही। सोशल मीडिया प्रभारी शिवराज कुमार ने पूरे जिले में प्रचार प्रसार पर बात रखी। किस्को प्रखण्ड प्रभारी विजय कुमार साहू ने प्रखण्ड में आने वाले समय मे योग शिविर पर विचार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in