parents-send-their-children-to-school-regularly-alok-kumar
parents-send-their-children-to-school-regularly-alok-kumar

अभिभावक नियमित रुप से अपने बच्चों को स्कूल भेजे : आलोक कुमार

रांची, 01 मार्च (हि. स.)। प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना महामारी के लगभग एक वर्ष के बाद निजी स्कूल एवं सरकारी स्कूल के खुलने से बच्चों एवं अभिभावकों में काफी खुशी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि आनलाइन परीक्षाओं के बाद बच्चे नियमित रुप से स्कूल आयेंगे। सरकारी स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों ने बच्चों का उदार ह्रदय से स्वागत किया। पासवा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कई स्कूलों का दौरा भी किया, जहां आज पहले दिन बच्चों की उपस्थिति सामान्य दिनों की तरह परीक्षाओं की वजह से नहीं रही। लेकिन उम्मीद है कि कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चे स्कूल आयेंगे एवं इस बाबत अभिभावकों से भी अनुरोध है कि नियमित रुप से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का काम करें। दूबे ने सभी निजी विद्यालयों एवं कोचिंग सेंटर को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अक्षरस: पालन करें। कोरोना महामारी में सबसे अधिक नुकसान बच्चों का हुआ है एवं पठन-पाठन प्रभावित हुई है। धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होती जा रही हैं। अभिभावकों के अनुरोध पर पासवा प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन करती है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य दिशा निर्देशों के तहत आठवीं कक्षा से नीचे के अन्य कक्षाओं के बच्चों के लिए भी पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए। इसे लेकर पासवा का राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात करेगा, जिसमें पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद भी आ सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in