कोरोना काल में उत्पन्न हुई समस्या पर पलामू जिला अधिवक्ता संघ की  बैठक आयोजित
कोरोना काल में उत्पन्न हुई समस्या पर पलामू जिला अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित

कोरोना काल में उत्पन्न हुई समस्या पर पलामू जिला अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित

मेदिनीनगर, 20 जून (हि.स.)। पलामू जिला अधिवक्ता संघ की आवश्यक बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी उर्फ नेहरू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संघ भवन परिसर में शारीरिक दूरी को बरकरार रखते हुए सभी अधिवक्ता अपना काम निष्पादित करेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सभी अधिवक्ता संयम से काम लें। अपने को स्वस्थ और स्वच्छ रखते हुए ही अपना कार्य करें। यह समय कठिन दौर का है और निश्चित रूप से इस दौर में अधिवक्ता को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बात को समझा जा सकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ भवन को एक निर्धारित समय के भीतर खोला और बंद किया जाएगा। जिसमें सभी अधिवक्ता गण को उस में सहयोग करने की अपील की गई। मुवक्किलों को बार भवन में प्रवेश नहीं होने दें बल्कि अन्य विकल्पों को विकसित कर कार्य करें। बार भवन में शारीरिक दूरी का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि स्टेट बार काउंसिल से आए पत्रों का अनुपालन करना हम सभी का दायित्व है। संघ के सभी सम्मानित अधिवक्ता अपना ख्याल रखते हुए अपने कार्यों का निपटारा करें। संघ के लिए सभी अधिवक्ता बहुमूल्य हैं। बैठक में एक 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया और अधिकृत किया गया कि वे अपना गोपनीय रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। बैठक में कोरोना काल को लेकर आय व्यय पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष एसएन तिवारी नेहरू, महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष मंधारी दुबे, संयुक्त सचिव प्रशासन दीपक कुमार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष जय किशोर पाठक, सह कोषाध्यक्ष रामप्रवेश रजक सहित कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, मधु लता रानी, दीपक कुमार आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in