पश्चिम बंगाल के अस्पताल में पाकुड़ के संक्रमित की मौत
पश्चिम बंगाल के अस्पताल में पाकुड़ के संक्रमित की मौत

पश्चिम बंगाल के अस्पताल में पाकुड़ के संक्रमित की मौत

पाकुड़, 14 जुलाई(हि.स.)। सदर प्रखंड के चांदपुर गांव के एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज की पश्चिम बंगाल के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसकी पुष्टि वहां के बहरमपुर मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पीटल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र से हुई है। डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात मृतक की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली।उन्होंने बताया कि बुजुर्ग मरीज कुछ दिनों से सर्दी जुकाम व तेज बुखार से पीड़ित थे ।परिजन उन्हें पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित एक नीजी क्लिनिक नर्सिंग होम में ले गए। इलाज के बावजूद स्थिति में सुधार होता न देख नर्सिंग होम वालों ने उन्हें बहरमपुर मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पीटल रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।हालांकि परिजन पहले ही कोरोना से मौत की आशंका के मद्देनजर उनकी लाश छोड़ कर भाग निकले थे। लेकिन देर रात जब बहरमपुर मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पीटल ने शव यहां भिजवा दिया। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में स्थानीय तोड़ाई नदी के किनारे परिजनों ने अहले सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in