owaisi-took-stock-of-his-party-through-video-conferencing
owaisi-took-stock-of-his-party-through-video-conferencing

ओवैसी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी पार्टी का लिया जायजा

रांची, 24 फरवरी (हि. स.)। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड में अपनी पार्टी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को जायजा लिया। मौके पर झारखंड प्रभारी माजिद हुसैन , नौशाद अहमद, शिशिर लकड़ा , कामरान खान , मोहम्मद रफीक , कैसर इमाम , मोबिन रिजवी आदि मौजूद थे। इस दौरान ओवैसी ने संगठन के बारे में जानकारी ली। सरना कोड लागू करने के लिए केंद्र सरकार से बात करने की बात कही। 27 से घटाकर 14 परसेंट आरक्षण पर भी चर्चा की। नौशाद अहमद ने दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल में हो रहे काम को विस्तार से बताया। युवा अध्यक्ष शोएब खान के द्वारा किए गए कार्य जैसे गरीबों के बीच कंबल वितरण , वार्ड चार और पांच में 12 बच्चों को मजलिस के द्वारा पढ़ाई का जिम्मा उठाया। वहीं अगर कोई बच्चा बोर्ड की परीक्षा में हो रही परेशानी को सहयोग करने की बात कही। रांची में 800 सदस्य बनाया गया, जिसमें महिलाएं की संख्या 300 है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in