organizing-orientation-program-for-registration-of-children-under-namami-gange
organizing-orientation-program-for-registration-of-children-under-namami-gange

नमामि गंगे के तहत बच्चों के पंजीयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी, 06 अप्रैल(हि .स.)।अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को नमामि गंगे के तहत बच्चों की क्विज में भाग लेने के संबंध में जूम के माध्यम से उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पीरामल फाउंडेशन के कुमार गौरव ने किया। कार्यक्रम में बताया गया इस पंजीयन को समूह एवं व्यक्तिगत दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है। विद्यालयों को समय की बचत एवं प्रभावी रूप से पंजीयन के लिए यह भी सुझाव दिया गया कि समूह में कैसे बच्चों का पंजीयन किया जा सकता है। इसके बाद विस्तार से पीपीटी के माध्यम से समूह में पंजीयन करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि समूह में बच्चों के पंजीयन के लिए यह आवश्यक है कि सभी बच्चों का आंकड़ा दिए गए फॉर्मेट में पहले से विद्यालय तैयार कर के रख लें। सभी शिक्षकों को फॉर्मेट को ध्यान से देखने एवं उसी अनुरूप सभी आंकड़ों को एकत्रित करके रखने का निर्देश दिया गया। एक्सेल शीट में संग्रहित आंकड़ों को किस प्रकार पोर्टल में अपलोड करना हैए इसके बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान ओटीपी संख्या से संबंधित बार.बार आ रही परेशानी के बारे में भी बताया गया कि इस संबंध में केंद्रीय टीम को अवगत करा दिया गया है एवं जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर एक कोर समिति भी बनायीं गयी है, जो इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन को देख रही है एवं इसमें आने वाली परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रही है। कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है,जहां सभी परेशानियों का निराकरण किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in