opposition-parties-on-the-road-in-support-of-farmers39-blockade-jam
opposition-parties-on-the-road-in-support-of-farmers39-blockade-jam

किसानों के चक्का जाम के समर्थन में सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां

दुमका, 06 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में दुमका में वाममोर्चा, राजद एवं झामुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाया। बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने फुलो झानों चौक जाम कर गोविंदपुर साहिबगंज पथ एवं रिंग रोड पर आवागमन बाधित कर दिया। आवश्यक सेवाओं को चक्का जाम से मुक्त रखा गया था। राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान पिछले करीब दो महीने से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। किसानों की मांग है तीनों कृषि कानून को सरकार अभिलंब वापस ले। सीपीआईएम के जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि कृषि कानून देश के लिए हानिकारक हैं। इस कानून से किसानों की भलाई संभव नहीं है। सरकार जब तक तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लेती है इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा। झामुमो के जिला सचिव शिवकुमार बास्की ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति बुरा बर्ताव कर रही है। अपने फायदे के लिए जबरदस्ती कानून थोप रही है। । हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in