only-collective-efforts-and-conscious-approach-will-win-the-battle-of-corona-arjun-munda
only-collective-efforts-and-conscious-approach-will-win-the-battle-of-corona-arjun-munda

सामुहिक प्रयास व जागरुक दृष्टिकोण से ही कोरोना की जंग जीतेंगे: अर्जुन मुंडा

खूंटी, 10 जून(हि. स.) । जन जातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को एमसीएम अस्पताल का किया। मौके पर उन्होंने डीसी शशि रंजन से स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। डीसी ने मंत्री को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन के साथ.साथ अन्य संसाधनों को भी सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड, कंसेंट्रेटर व आइसीयू बेड व अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। संक्रमित मरीजों को ससमय स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन प्लांट के सफल अधिष्ठापन से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संवेदनशील व समर्पण की भावना से लगातार कार्य कर रहे हमारे कोरोना वारियर्स रियल हीरो हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से जागरूक दृष्टिकोण अपनाएंगे और संक्रमण का विस्तार न हो, इसका खास रखा जाए। उन्होंने कहा कि र बेहतर प्रयासों से हम सभी निश्चित ही ये जंग जीतेंगे। मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हम वैसे क्षेत्रों का चयन करें, जिनमें टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम रहा है एवं लोगों में जागरूकता का अभाव है। वैसे क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक कर उन्हें टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोग सावधानी बरतें और जागरूक बनें। हम सभी हर स्तर पर यदि प्रयास करें, तो संक्रमण से बचाव संभव है, आवश्यकता है जागरूक होने की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in