online-competition-of-painting-greetings-essay-and-poetry-among-students-on-father39s-day
online-competition-of-painting-greetings-essay-and-poetry-among-students-on-father39s-day

पितृ दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, ग्रीटिंग्स, निबंध एवं कविता की ऑनलाइन प्रतियोगिता

खूंटी, 20 जून(हि. स.)। पितृ दिवस(फादर्स डे) के मौके पर श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटरए मुरहू में छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग एग्रीटिंग्सए निबंध एवं कविता की ऑनलाइन प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने पिता के सम्मान में उनके लिए पेंटिंगए ग्रीटिंग्स और कविता पाठ कर उनका सम्मान किया। सबों ने अपने पिता के साथ बिताए गए पलों को साझा किया। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा पिता हमारे लिए सबसे ख़ास इंसान होते हैं। जितनी ख़ास हमारी मां है, हमारे लिए उतने ही पापा ही हमोरे लिए मायने रखते हैं। मां बहुत ही मासूम होती है, पर पापा बाहर से सख्त रहते हुए पूरे घर का बोझ अपने कंधों पर उठाते हैं और माथे पर एक शिकन नहीं आने देते। उन्होंने छात्र.छात्राओं से अपील की कि माता.पिता का सम्मान सिर्फ आज के दिवस के रूप में नहीं, अपितु प्रत्येक दिन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बहुत सारे पिता बेरोजगार हो गए हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है। ऐसे में अपने पिता के साथ खड़े रहकर उन्हें साथ देने की जरूरत है उन पर कोई अतिरिक्त बोझ देने का प्रयास न करें। कार्यक्रम में आसमा खान, तनुष्का प्रिया, तन्मय दीप, संतोषी, अर्पिता, प्रीतम आरजू, काव्या और सनी ने बेहतरीन ग्रीटिंग्स बनाकर अपने पिता को समर्पित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in