one-arrested-for-giving-fake-report-by-taking-blood-sample-from-rims
one-arrested-for-giving-fake-report-by-taking-blood-sample-from-rims

रिम्स से ब्लड सैंपल लेकर फर्जी रिपोर्ट देने के मामले में एक गिरफ्तार

रांची, 06 मई (हि.स.)। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में ब्लड सैंपल लेकर अवैध रूप से पैसा लेकर गलत रिपोर्ट देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में हजारीबाग के चौपारण निवासी शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवम देर रात 12- एक बजे मरीज के बेड पर जाकर मरीज से 3000 -4000 रिपोर्ट के एवज में लेता था और गलत रिपोर्ट दे देता था। डॉक्टरों ने पूछा कि यह रिपोर्ट कौन दिया है ।मरीज के परिजनों ने बताया कि रिम्स में कार्यरत एजेंसी के नाम पर वह पैसे लेकर गलत रिपोर्ट देता था। इस संबंध में मरीजों के परिजनों के द्वारा थाना में शिकायत की गई थी। सारे मामलों के जांच के लिए शैलेश कुमार इंसिडेंट कमांडर रिम्स को लिखित प्रतिवेदन दिया गया। जांच के बाद मजिस्ट्रेट अजय बैठा के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in