offline-classes-at-markham-college-from-march-1
offline-classes-at-markham-college-from-march-1

मार्खम कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं एक मार्च से

रांची, 23 फरवरी (हि.स.)। स्थानीय मार्खम कॉलेज में एक मार्च से दो पालियों में ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी। पठन-पाठन के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके मद्देनजर मंगलवार को विवेकानंद सभागार में एक बैठक हुई। बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्र ने बताया कि सभी ऑफलाइन कक्षाएं कोविड-19 सुरक्षा मानक को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएंगी। यूजीसी के दिशा-निर्देश के तहत विद्यार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी। प्रथम पाली प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 12:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि पाली मध्यांतर एवं कक्षा समापन के पश्चात सभी कक्षों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को मास्क लगाना जरूरी होगा। कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन कराई जाएगी। कक्षा में विद्यार्थियों की व्यवस्था ऑड एंड इवन के तहत की जाएगी। प्रथम पाली में स्नातकोत्तर और स्नातक के हिंदी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, विज्ञान एवं विज्ञान संकाय के वोकेशनल विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी। द्वितीय पाली में स्नातक कला संकाय की शेष विषयों एवं वोकेशनल कला संकाय के विषयों की कक्षाएं चलेंगी। बैठक में मुख्य रूप से डॉ रामजी सिंह, डॉ एस बरई, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ आरके कर्ण, डॉ एसएम कैसर, डॉ डी पाण्डेय और डॉ चंदन कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in