number-of-corona-infected-is-increasing-every-day-in-the-peg
number-of-corona-infected-is-increasing-every-day-in-the-peg

खूंटी में हर दिन बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

खूंटी, 12 अप्रैल(हि.स.)। खूंटी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को 63 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। जिले का कोई प्रखंडइस वैश्विक महामारी से अछूता नहीं है। खूंटी, कर्रा, तोरपा, अड़की, मुरहू और रनिया हर प्रखंड में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के बर्तमान दौर में अब तक जिले में 234 लोग इस महामारी की चपेट में हैं। सोमवार को मुरहू में आठ, रनिया में पांच, अड़की में दो, तोरपा में 17, कर्रा में 19 और खूंटी प्रखंड में 12 कोरोना संक्रमित पाये गये। हालांकि इस वर्ष जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोविड-19 के इतने भारी संक्रमण के बाद भी लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। न तो ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मास्क का प्रयोग करते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है। इसके कारण संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की अपील और सख्ती का भी असर नहीं दिख रहा। हालांकि प्रशासन ने भी अब सख्ती करना छोड़ दिया है। तोरपा जैसे ग्रामीण इलाकों में तो दुकानदार तक मास्क नहीं लगाते। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in