nukkadnatak-organized-in-villages-for-rescue-from-corona
nukkadnatak-organized-in-villages-for-rescue-from-corona

कोरोना से बचाव को लेकर गांवों में नुक्कड़.नाटक का आयोजन

खूंटी, 21 जनवरी(हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में जिला जनसंपर्क कार्यालय के तहत निबंधित सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़- नाटक का आयोजन कर आमलोगों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को सफल बनानेए कोविड़-19 से बचाव एवं सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को पाइका सांस्कृतिक मंडली, रागरोंग, सैको एवं झारखंड खुंटकटी नृत्य पार्टी, दाड़ीगुटू, कर्रा के कलाकारों द्वारा अड़की प्रखंड के चलकद व नौढ़ी पंचायत में नुक्कड़-नाटक की आकर्षक प्रस्तुति कर मतदाताओं को मतदान के महत्वों से अवगत कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in