nsui-launches-39get-two-jobs-or-take-back-degrees39-technical-university-team-against-central-government
nsui-launches-39get-two-jobs-or-take-back-degrees39-technical-university-team-against-central-government

एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो' टेक्निकल यूनिवर्सिटी टीम ने लांच किया

रांची, 16 फरवरी (हि. स.)। झारखंड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मंगलवार को रांची में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान की लांचिंग की। विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रणव सिंह के नेतृत्व में और झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राष्ट्रीय संयोजक सह झारखंड प्रभारी जितेश मिश्रा की उपस्थिति में लांच किया गया। मौके पर बादल पत्रलेख ने कहा कि एनएसयूआई के अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य वास्तविकता को एक ऐसी सरकार को इंगित करना है, जिसे युवाओं को रोजगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि “हम बेरोजगार छात्रों की पांच लाख डिग्री एकत्र करेंगे। इसके द्वारा सरकार को प्रचुर सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे जो इस देश के युवाओं से बेरोजगार लोगों के वास्तविक डेटा को छिपाने के लिए केंद्र सरकार की वास्तविकता को सामने लाएगा। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि युवा सशक्तिकरण और रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होना चाहिए। “तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, भारत में एक बड़ी चुनौती युवाओं की पीढ़ी के लिए संगठित क्षेत्र में सभ्य काम का अभाव है। जैसा कि सरकार जनता के सामने जो कुछ भी पेश कर रही है वह सच्चाई नहीं है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय संयोजक एवं झारखंड सह प्रभारी जितेश मिश्रा ने कहा कि 2014 में भाजपा ने हर साल दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था। अब यह 12 करोड़ तक है और यह प्रदान करने में विफल रहा है। उन्होंने राष्ट्र के युवाओं को धोखा दिया। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में बेरोजगारी की दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई, जो 2011-12 में 2.2 प्रतिशत थी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in