nsui-delegation-met-health-minister
nsui-delegation-met-health-minister

स्वास्थ्य मंत्री से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल

रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला। एनएसयूआई के प्रदेश के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, पारा मेडिकल के छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि अगर इसी तरह मेडिकल कॉलेजों को हमेशा लॉकडाउन के समय बंद किया जाएगा, तो शिक्षण कार्यक्रम में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जो कि भविष्य के लिए बहुत घातक साबित होगा। क्योंकि यह प्रोफेशन पूरी तरह प्रैक्टिकल एवं थ्योरी पर निर्भर है, जो कि डिजिटल माध्यम से संभव नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि मेडिकल स्टूडेंट्स के शिक्षण कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति शिक्षण संस्थाओं को प्रदान करें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in